ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़

रायपुर के ओम हॉस्पिटल में पटाखों से जलने वाले मरीजो का निःशुल्क होगा प्राथमिक उपचार

रायपुर. ओम हॉस्पिटल के डायरेक्टर व वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ कमलेश अग्रवाल (Dr. Kamlesh Agrawal) ने बताया कि ओम हॉस्पिटल (Om Hospital) महादेव घाट रायपुर में दिवाली पटाखों से जलने वाले मरीजों का प्राथमिक उपचार एवं परामर्श तारीख 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को पूर्णतः निःशुल्क किया जाएगा.

 विगत कई वर्षों से हमारा हॉस्पिटल यह सुविधा रायपुर की जनता को दे रहा है. डॉ. अग्रवाल ने बताया कि ये हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है और हम रायपुर की समस्त जनता को दिवाली की बधाई देने के साथ अनुरोध करते है कि पटाखे जलाते वक्त बच्चों का विशेष ध्यान रखें. उन्हें अकेला ना छोड़े. पटाखों से पर्याप्त दूरी रखें. पटाखें हाथ में रख के फोड़ने की गलती ना करें, व इधर उधर ना फेकें. अगर पटाखें से कोई भी झुलझ गया है तो तत्काल उस पर ठंडा पानी डालें. और डॉक्टर की सलाह लें. हमारी टीम आपकी सेवा के लिए हमेशा मौजूद रहेगी.

What's your reaction?

Related Posts