ब्रेकिंग खबरें

ट्रेंडिंगमनोरंजन

लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर बोले सलमान खान; जितनी उम्र लिखी, उतनी ही रहेगी 

लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही जान से मारने की धमकियों और कड़ी सुरक्षा के बारे में सलमान खान पहली बार खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. सुरक्षा प्रोटोकॉल ने उनका दायरा सीमित कर दिया है और उससे उनकी दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है.

अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले संवाददाताओं ने बातचीत में जब सलमान से उन्हें मिल रह धमकियों व कड़ी सुरक्षा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उम्र भगवान या अल्लाह के हाथ में है. जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही लिखी है. लेकिन सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘मैं इसके (सुरक्षा) बारे में कुछ नहीं कर सकता. खल्लास. इसलिए मैं गैलेक्सी (घर) से शूटिंग के लिए जाता हूं तथा कहीं और जाए बिना सीधा गैलेक्सी लौट आता हूं.’ उन्होंने माना कि सुरक्षा प्रोटोकॉल ने उनकी दिनचर्या को प्रभावित किया है और यह एक तरह से उनकी जीवन शैली में बाधा डाल रहा है.

What's your reaction?

Related Posts