ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

नवा रायपुर में Air Show 5 को, 1 लाख लोग जुटेंगे 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अंतिम दिन 5 नवंबर को नवा रायपुर के सेंध तालाब पर भारतीय वायुसेना का मेगा एयर शो (Air Show) होगा। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team) सुबह 10 से 12 बजे तक एक-एक घंटे के दो सत्रों में हवाई करतब दिखाएगी। जिला प्रशासन को एक लाख से ज्यादा दर्शकों के जुटने का अनुमान है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे।

 4 को रिहर्सल, 5 को मुख्य शो; फ्लाइट्स रहेंगी लेट 

4 नवंबर को दोपहर में सूर्यकिरण टीम पूरा रिहर्सल करेगी, जिसे सेंध तालाब किनारे आम लोग मुफ्त देख सकेंगे। पहले हेलीकॉप्टर स्टंट, फिर 8 हजार फीट से पैरा-जंपिंग और अंत में 9 हॉक विमानों का त्रिकोण बनाकर धूम मचाएगा। 

एयरपोर्ट से 9 एयरक्राफ्ट व 2 हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे, इसलिए 4 व 5 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक लखनऊ, दिल्ली, हैदराबाद, भुवनेश्वर की आधा दर्जन फ्लाइट्स 30-60 मिनट लेट हो सकती हैं। यात्रियों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है।

 तीन रूट, तीन पार्किंग; वीवीआईपी से आम जन तक सबके लिए प्लान 

आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए तीन अलग रूट बनाए गए हैं: 

– वीवीआईपी रूट: जैनम तिराहा → विमानतल तिराहा → सत्य साई हॉस्पिटल सामने → सेंध जलाशय। 

– वीआईपी रूट: माना → सेरीखेड़ी ओवरब्रिज → स्टेडियम तिराहा → कोटरा भाठा → सेक्टर 12-9-4 → क्रिकेट स्टेडियम पार्किंग। 

– आम दर्शक रूट: अभनपुर से मोंटफोर्ट → ऊपरवारा → कबीर चौक → अविनाश उपवन मैदान; मंदिर हसौद-आरंग से परसदा-कोसा मैदान पार्किंग।

What's your reaction?

Related Posts