धांसू है ओप्पो का नया Oppo Find N2 Flip, ये है कीमत

Oppo Find N2 Flip: पिछले साल के आखिरी महीने दिसंबर में ही इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया था. वहीं अब कंपनी अपने फोल्डेबल डिवाइस की ग्लोबल एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार है. खास बात ये है कि कंपनी ने खुद नए डिवाइस की लॉन्चिंग डेट कंफर्म की है. Oppo Find N2 Flip की ग्लोबल लॉन्चिंग 15 फरवरी को होगी. इसमें फोल्डेबल डिजाइन मिलेगी. इसमें 6.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी जो कि फुल एचडी प्लस एमोलेड होगी. Oppo Find N2 Flip के साथ 3.62 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी.
ये हो सकते है स्पेसिफिकेशन
Oppo Find N2 Flip के स्पेसिफिकेशन हूबहू वैसे ही होंगे जैसे चाइना में रिलीज मॉडल के हैं. ये स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड होगा जिसमें आपको 6.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. साथ ही आपको 3.68 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. ये फोल्डेबल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस प्रोसेसर और 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है.
कैमरा के लिहाज से देखें तो इसमें आपको डुएल कैमरा सेटअप रियर साइड पर मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन में आपको 4300 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Find N2 Flip की कितनी होगी कीमत
कीमत की बात करें तो Oppo Find N2 Flip चीन में 71 हजार रुपये की कीमत पर पेश किया था, जिसके बाद जानकारों का दावा है कि फोल्डेबल डिवाइस भारतीय बाजार के लिए 60 हजार रुपये से अधिक पर ही पेश किया जाएगा.
- Arvind Kejriwal Meeting with Punjab AAP MLA: अरविंद केजरीवाल सच में पंजाब के CM बनेंगे? क्यों इन दावों में दिख रहा दम
- छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में हो रहा चुनाव, महापौर पद के लिए जानिए कहां-कौन आमने-सामने
- मार्केट है मंदा, ऐसे में देश के टॉप म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट बता रहे हैं क्या हो SIP में निवेश का फंडा
- 11 फरवरी 2025: मंगलवार को कैसी रहेगी आपकी राशि
- प्रयागराज में कई किलोमीटर भीषण जाम, आने-जाने के सारे रास्तों पर बुरा हाल