TMC नेता बाबुल सुप्रियो को चेस्ट पेन की शिकायत, अस्पताल में हुए एडमिट, ECG रिपोर्ट में मिली गड़बड़ी

बंगाल के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता बाबुल सुप्रियो को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें रविवार रात से ही चेस्ट पेन हो रहा था। कोलकाता के वुडलैंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने कहा कि बाबुल सुप्रियो के ECG में बहुत हल्का चेंज देखने को मिला है, जबकि इकोकार्डियोग्राफी नॉर्मल लिमिट में रहा।
इसके बाद उनकी एंजियोग्राफी की गई, जिसमें माइनर कोरोनरी आर्टरी डिसीज सामने आया। डॉक्टरों का कहना है कि उनके इलाज में ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी, वे दवाओं से ठीक हो जाएंगे। उन्हें आज ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
सिंगिंग में करियर बनाने के बाद पॉलिटिक्स जॉइन किया
बाबुल सुप्रियो 90 के दशक के जाने माने सिंगर रहे हैं। सिंगिंग में करियर बनाने के बाद उन्होंने पॉलिटिक्स जॉइन कर ली। पिछले साल उन्होंने BJP की सदस्यता से इस्तीफा दिया और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। फिलहाल वे बंगाल सरकार में इन्फॉर्मेशन एंड टूरिज्म मिनिस्टर हैं। सिंगिंग करियर की बात करें तो उन्होंने कई आईकॉनिक गाने गाए हैं। एक समय पर उनकी तुलना कुमार सानू से होती थी।