
रायगढ़ . पलगड़ा घाट खरसिया के पास नेशनल हाईवे 49 से बरगड़ खोला जाने वाले मार्ग पर हनुमान मंदिर के पीछे खाई में महिला का शव मिला. घटना की सूचना उपरांत खरसिया और सक्ति पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. प्रारंभिक जांच के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को फेंका गया.
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे राहगीरों की नजर महिला के शव पर पड़ी. ऐसे में इसकी जानकारी पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मामला संदिग्ध प्रतित होने पर फोरेंसिक टीम को वहां बुलाते हुए उनकी मदद ली. जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के बीच है. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. वहीं शव से दुर्गंध आने की वजह से इसे काफी पुराना भी बताया जा रहा है. मौका के साथ हुए प्रारंभिक जांच में यह कहा जा रहा है कि महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उददे्श्य से भेजा गया है. जांच के बाद पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सक्ती पुलिस अपने क्षेत्र के 23 जनवरी 2023 को गुम हुई महिला के हुलिया से मिलती जुलती बता रही है.