
भिलाई. तीन महीने बाद धमधा थाना अंतर्गत हुई उठाईगिरी के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक आरोपी कानपुर से पकड़ाया और दूसरे आरोपी को शहडोल से गिरफ्तार किया गया.
धमधा टीआई के मुताबिक दिसंबर 2020 में युवक बैंक से पैसा निकाला और इलाज कराने धमधा अस्पताल गया. उसी बीच आरोपी हब्बू नट और चंद्रभान नट उसकी रैकी कर 3 लाख रुपए की उठाईगिरी कर भाग गए. प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन की जा रही थी. हब्बू का सुराग कानपुर में मिला. तत्काल टीम भेजकर उसे पकड़ा गया. वहीं चंद्रभान मध्य प्रदेश शहडोल में छुपा था. उसे दूसरी टीम को भेज कर पकड़ा गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्थलगांव के रहने वाले हैं. दोनों ने अब तक 10 से ज्यादा उठाईगिरी की घटना करना स्वीकार किया है. एक जिले में लगातार चार से पांच वारदात को अंजान देते हैं और उस क्षेत्र से भाग जाते हैं.