अंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

दुबई से तिरुवनंतपुरम जा रहे विमान ने एयरपोर्ट से मांगी मदद, पायलट को हुई थी समस्या

दुबई से तिरुवनंतपुरम जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान ने रविवार को यहां हवाईअड्डे से मदद मांगी। उड़ान के दौरान पायलट को लैंडिंग के दौरान कुछ दिक्कत महसूस हुई। जिसके बाद पायलट ने एयरपोर्ट ने मदद की मांग की। इसकी जानकारी एयरलाइन के एक सूत्र ने दी है।

सूत्र ने कहा, लैंडिंग के दौरान पायलट को कुछ असहज महसूस हुआ और उसने एटीसी से सहायता मांगी। सुबह 6.30 बजे निर्धारित आगमन समय पर यह सामान्य लैंडिंग थी। पायलट द्वारा कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी।

लैंडिंग के समय IX540 एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान की जाँच के बाद, यह पाया गया कि विमान के नोज गियर के एक पहिए की ऊपरी परत डी-कैप हो गई थी।

उन्होंने कहा, इसमें कुछ भी गंभीर नहीं है।

सूत्र ने कहा कि विमान को फ्लाइट बे में ले जाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button