
रायपुर . शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मैच में पहला मुकाबला बंगाल टाइगर्स और कर्नाटका बुलडोजर्स के बीच हुआ. बंगाल ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया. टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 73 और दूसरे इंनिंग में 6 विकेट खोकर 76 रन बनाए. जवाब में कर्नाटका ने ताबड़तोड़ बल्ले बाजी करते हुए पहली पारी में 93 रन बनाए. दूसरी पारी में जीत के लिए 57 रन बनाने थे. 7वें ओवर में ही 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. जीत के बाद कर्नाटका की टीम ने मैदान पर सेल्फी लेकर सेलिब्रेट किया. दूसरा मुकाबला चेन्नई राइनोज और मुंबई हीरोज के बीच हुआ. जिसमें चेन्नई 10 विकेट से विजयी रहा. पहली बार हो रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच को लेकर दर्शकों में खास उत्साह नजर नहीं आया. कुर्सियां खाली रहीं. संभवत: इसलिए रविवार को एंट्री फ्री कर दी गई है.
आज के मैच
रविवार को भी दो मैच होेंगे. पहला मैच केरल स्ट्राइकर्स और तेलगु वॉरियर्स के बीच दोपहर 2.30 बजे से होगा. शाम 7 बजे से पंजाब द शेर और भोजपुरी दबंग के बीच खेला जाएगा. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पंजाब द शेर के कैप्टन हैं. भोजपुरी दबंग की कप्तानी भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को मिली है. अभिनेता अखिल तेलुगू वॉर्रियर्स के कप्तान हैं. कुंचाको बोबन केरला स्ट्रॉइकर्स की कमान संभालेंगे.
मैन ऑफ द मैच
प्रदीप बोगाडी ने शानदार बैटिंग करते हुए पहली पारी में 53 बनाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. निरुपा भंडारी ने दो ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके. गणेश और जयराम ने 2-2 विकेट लिए. दूसरे मैच में चेन्नई के विकेट कीपर रमन्ना तेजी से 58 रन बनाए. रितेश देशमुख ने सर्वाधिक 41 रन बनाए. वहीं ओपनिंग साझेदारी 80 रन की रही.