छत्तीसगढ़
Raipur Breaking News: ज्वेलर्स के नशेड़ी रइसजादे बेटे सिद्धार्थ बैद की कार का कहर, बस से उतरे यात्री को रौंदा
Raipur Breaking News: राजधानी रायपुर में एक बड़े ज्वेलर्स के नशेड़ी रइसजादे ने एक यात्री की जान ले ली. आरोपी सिद्धार्थ बैद सदर बाजार निवासी है और शुभ डायमंड नामक ज्वेलर्स के मालिक बैद परिवार का बेटा है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसा भाटागांव के वाटर फिल्टर प्लांट के पास हुआ. जिसमें बस से उतर रहे एक यात्री की मौत हो गई. यात्री कौन था इसकी पहचान अभी पुलिस नहीं कर पाई है. ये हादसा बस स्टेंड के गेट नंबर 3 के सामने हुआ. मृतक जगदलपुर की बस से उतरा था. इस मामले में टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.