Mukesh Ambani को छप्परफाड़ प्रॉफिट, एक्सपर्ट ने दी इस शेयर को खरीदने की सलाह
मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के लिए मार्च तिमाही उम्मीदों से बेहतर रही है. RIL को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 19,299 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है.
यह सालाना आधार पर 19 फीसदी ज्यादा है. RIL के टेलिकॉम और रिटेल सेग्मेंट में भी ग्रोथ बेहतर रही है. कैपेक्स और डेट पर गाइडेंस उम्मीद बढ़ाने वाली है. O2C’s EBITDA 11 फीसदी रहा जो अनुमान से बेहतर है. फिलहाल तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस में भी शेयर को लेकर क्रेज दिख रहा है.
एक साथ कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने इनमें निवेश की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है.
तेजी के साथ खुले रिलायंस के शेयर
जेपी मॉर्गन ने कहा कि वित्त वर्ष 22-23 में रिलायंस के बड़े कंज्यूमर कैपेक्स ने उसकी स्थिति को मजबूत किया है. इस ब्रोकरेज ने शेयर पर मार्च 2024 के लिए 2,960 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. रिलायंस के शेयर सोमवार सुबह एक फीसदी तक चढ़े. रिलायंस के शेयर की कीमत एनएसई पर 2,380.90 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई. हालांकि, इसके बाद शेयरों में गिरावट आ गई. शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, RIL के शेयर की कीमत को 2285 पर मजबूत सपोर्ट मिला, जबकि इसे 2420 पर रजिस्टेंस का समाना करना पड़ा है.
जियो और रिटेल का जोरदार प्रदर्शन
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बीएसई फाइलिंग में कहा था कि डिजिटल सर्विस सेगमेंट ने 15.4 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की, जबकि YoY आधार पर रिटेल में 19.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिलायंस जियो इंफोकॉम ने मार्च की तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफे में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिससे उसका नेट प्रॉफिट 4,716 करोड़ रुपये पहुंच गया है.