मई-जून में गूंजेंगी ज्यादा शहनाइयां …61 दिन में 27 मुहूर्त
रायपुर . गुरु अस्त होने से विवाह पर फिलहाल विराम है. लेकिन, रिश्तों की बात जोर पकड़ने लगी है. जीवनसाथी की तलाश में लोग एक-दूसरों के घर पहुंच रहे हैं. साल की सबसे ज्यादा शादियां अगले 2 महीने में होने वाली हैं क्योंकि मई-जून में 2023 के सबसे ज्यादा 27 मुहूर्त हैं.
दरअसल, देवगुरु बृहस्पति विवाह के कारक ग्रह हैं. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, इसके अस्त रहते तक विवाह नहीं करना चाहिए. गुरु अप्रैल में 1 तारीख अस्त हुए थे. 30 अप्रैल तक इसी स्थिति में रहेंगे. 2 मई को पहले मुहूर्त के साथ शहनाइयां एक बार फिर गूंजने लगेंगी. शहर समेत पूरे प्रदेश में इनकी गूंज जून की 27 तारीख तक सुनाई देगी. 29 जून को चातुर्मास लगने के साथ शादियों पर 4 महीने का ब्रेक लग जाएगा. चातुर्मास 23 नवंबर को खत्म होगा. इसी दिन से सात फेरों का गठबंधन भी शुरू हो जाएगा. बता दें कि मई में 16 और जून के 11 मुहूर्तों को मिलाकर 27 दिन विवाह होंगे. इससे पहले साल की शुरुआत में जनवरी के 7, फरवरी के 8 और मार्च के 5 मुहूर्तों को मिलाकर 20 दिन शादियां हुईं.
जबकि, नवंबर में 5 और दिसंबर के 7 मुहूर्त को मिलाकर कुल 12 दिन ही शादियां होंगी.
ग्रहों का शुभ संयोग कारोबार में लाएगा तेजी, चमकेगा बाजार
मई-जून का महीना शादियों के साथ कारोबार के लिहाज से भी अच्छा रहेगा. दरअसल, मई में मित्र राशि बुध के साथ होने से शुक्र बलवान रहेंगे. शुक्र चूंकि पेट्रोल, डीजल समेत सभी तरह के तेल, सौंदर्य प्रसाधन और कृषि उपकरणों के कारक हैं. ऐसे में मई में इससे जुड़े कारोबार में भी तेजी आएगी. वही जून में मिथुन संक्रांति के साथ बुध बलवान रहेंगे. इससे सोना-चांदी, अन्न आदि का बाजार चमकेगा. ज्योतिषियों का अनुमान है कि इस अवधि में शक्कर के दाम बढ़ सकते हैं. ग्रहों का ये संयोग व्यापारिक जगत में तेजी लाएगा. कारोबारियों को अच्छे लाभ की उम्मीद है.
शादी के अगले मुहूर्त, देखिए… महीना तारीख मई 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 15, 16, 20, 21, 26, 27, 28, 29, 31 जून 3, 5, 6, 7, 11, 12, 13, 22, 23, 25, 27 नवंबर 23, 24, 27, 28, 29 दिसंबर 5, 6, 7 8, 9, 11, 15