सूर्यकांत समेत चार का होगा नार्को टेस्ट ?
ईओडब्ल्यू-एसीबी में दर्ज कोयला घोटाले के चार आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने विशेष न्यायालय में आवेदन पेश किया गया है. इन आरोपियों में कथित कोयला घोटाले के किंगपिन माने जाने वाले सूर्यकांत तिवारी और तीन अन्य शामिल हैं. इस आवेदन पर बचाव पक्ष के जवाब तर्क के लिए सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी.
ईओडब्ल्यू-एसीबी ने जिन आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने आवेदन पेश किया है, उनमें कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, उनके भाई रजनीकांत तिवारी तथा सूर्यकांत के करीबी रहे निखिल चंद्राकर और रोशन कुमार सिंह शामिल हैं. आवेदन में कहा गया है कि कोयला घोटाले के इन आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ की गई, लेकिन इन्होंने घोटाले को को लेकर सही-सही जवाब नहीं दिया है. इन्होंने अपने जवाब से पुलिस अधिकारियों को गुमराह किया है इसलिए इनका ‘नार्को टेस्ट’ कराने की आवश्यकता है. आवेदन में इन आरोपियों का परीक्षण राज्य न्यायिक प्रयोगशाला, गांधी नगर गुजरात में कराए जाने की अनुमति प्रदान करने का निवेदन किया गया है.
ईओडब्ल्यू की ओर से प्रस्तुत किए गए आवेदन में इन आरोपियों की कोयला घोटाले के सिंडीकेट में अलग-अलग भूमिका का उल्लेख करते हुए नार्को टेस्ट कराए जाने को आवश्यक बताया गया है. नार्को टेस्ट के अंतर्गत ही लाइव डिटेक्टर टेस्ट, ब्रेन मेपिंग टेस्ट भी कराए जाने का आवेदन पेश किया गया है. ईओडब्ल्यू का कहना है मामले की जांच अभी भी जारी है तथा यह टेस्ट कराए जाने से और पुख्ता जानकारियां भी सामने आएंगी. बचाव पक्ष ने जवाब प्रस्तुत करने और तर्क के लिए विशेष न्यायालय से समय मांगा है. इस प्रकरण में अब बचाव पक्ष के जवाब और दोनों पक्षों के तर्क सुनने के लिए न्यायालय में 16 अक्टूबर की तारीख दी है.