बेरोजगारी चार दशकों में सर्वाधिक: राहुल गांधी
हावेरी/बेलगावी (कर्नाटक), एजेंसी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा पर सरकारी कंपनियों के निजीकरण को बढ़ावा देने और देश में सरकारी नौकरियों की संख्या को कम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी चार दशकों में सबसे अधिक है.
राहुल ने यहां हावेरी जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधा. कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रचार के लिए राज्य के दौरे पर आए गांधी ने आरोप लगाया कि एक-एक करके सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है और सरकारी नौकरियां कम की जा रही हैं.
उन्होंने लोगों से चुनाव में कांग्रेस को कम से कम 150 सीटें (कुल 224 में से) देने की अपील की. राहुल ने कहा, उन्हें (भाजपा को) 40 से ज्यादा सीटें मत दीजिए. कांग्रेस सबके लिए समृद्धि लाएगी राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सभी के लिए समृद्धि लाने वाली कहानी लिखने के लिए प्रतिबद्ध है. बेलगावी जिले के रामदुर्ग में गन्ना किसानों के साथ बातचीत में राहुल ने कहा कि भारत की प्रगति उसके किसानों, मजदूरों और छोटे व्यवसायों की प्रगति पर निर्भर करती है. किसानों और छोटे व्यवसायियों को संरक्षित और सशक्त किया जाना चाहिए, न कि भाजपा की जीएसटी जैसी त्रुटिपूर्ण नीतियों के चलते उन्हें निशाना बनाया जाना चाहिए.
राहुल गांधी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर अपने पिता राजीव गांधी को याद किया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की पहल को मजबूत करना होगा.