PSEB 8th Result 2023: पंजाब बोर्ड आठवीं के नतीजे जारी, 98.01% स्टूडेंट्स पास, लवप्रीत कौर ने किया टॉप
PSEB 8th Class Result 2023: पंजाब बोर्ड आठवीं कक्षा के परिणाम का इंतजार जल्द समाप्त गया है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में पहली रैंक लवप्रीत कौर और दूसरी रैंक गुरनकीत कौर ने हासिल की है. वहीं, सिमरनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रही हैं.
परीक्षा में लवप्रीत कौर ने टॉप किया लवप्रीत और गुरअंकित कौर बुढलाडा के एक ही सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं. दोनों के 600 में से 600 अंक आए हैं. उम्र में कम होने के कारण लवप्रीत को टॉपर घोषित किया गया है. जबकि तीसरे स्थान पर समरप्रीत कौर रहीं हैं.
PSEB 5th Class Result 2023: पांचवीं में बढ़ा था पास प्रतिशत
हाल ही में, PSEB ने कक्षा पांचवीं के परिणाम जारी किए थे, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.69 प्रतिशत था, जो कि पिछले वर्ष के 99.62 प्रतिशत से मामूली वृद्धि है. इस साल, ट्रांसजेंडर छात्र शानदार अंकों के साथ पास हुए; कुल 10 ट्रांसजेंडर छात्र परीक्षा में शामिल हुए और सभी उत्तीर्ण हुए. इसके अतिरिक्त, लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था क्योंकि लड़कियों का स्कोर 99.74 प्रतिशत था और लड़कों ने 99.65 प्रतिशत का कुल पास प्रतिशत हासिल किया था.