शिक्षा एवं रोजगारराष्ट्रीय

RRB ALP Vacancy : 9900 रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के आवेदन दो दिन के लिए स्थगित, अब इस दिन से करें एप्लाई

9900 पदों पर नई आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) भर्ती की आवेदन प्रक्रिया दो दिन के लिए स्थगित कर दी गई है. अब नई आरआरबी एएलपी भर्ती 2025 के लिए कल 12 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे. पहले इसके आवेदन 10 अप्रैल 2025 से शुरू होने थे. आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2025 तय की गई है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने नोटिस जारी कर यह सूचना दी है. कल से rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आज रात तक संभवत: इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. आपको बता दें रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपने कैलेंडर में हर साल जनवरी से मार्च के बीच नई असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती निकालने का ऐलान किया था.

नोटिस में आरआरबी ने यह भी कहा है कि इस भर्ती के लिए 18-30 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भरते समय आधार का इस्तेमाल करके अपने प्राथमिक विवरण वेरिफाई करें ताकि गैर आधार सत्यापित आवेदनों के लिए भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में विशेष विस्तृत जांच के कारण होने वाली असुविधा व अतिरिक्त देरी से बचा जा सके. आधार का उपयोग करके सफल सत्यापन के लिए आधार के नाम व बर्थ डेट को 10वीं कक्षा सर्टिफिकेट में उपलब्ध पूरे नाम और जन्मतिथि के साथ 100 प्रतिशत मिलान करने के लिए अपडेट किया जाना चाहिए. इसी तरह आवेदन भरने से पहले नए फोटो व नए बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट व आईरिस) के साथ अपडेट किया जाना चाहिए.

नस भर्ती के आने से उन युवाओं को फायदा होगा जो 2024 की एएलपी भर्ती में आवेदन नहीं कर पाए थे और जो सीबीटी-1 क्रैक नहीं कर सके. पिछले साल 2024 जनवरी में रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसे बाद में बढ़ाकर 18,799 कर दिया गया था. वर्तमान में इसके सीबीटी 2 की प्रक्रिया चल रही है.

नई भर्ती की योग्यता व चयन एवं परीक्षा प्रक्रिया विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आएगी. यहां देखें आरआरबी एएलपी भर्ती की संभावित योग्यता व चयन प्रक्रिया (पिछली भर्ती के आधार पर)

योग्यता : 10वीं पास एवं आईटीआई या 10वीं एवं संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा

डिप्लोमा की जगह संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री भी स्वीकार्य होगी.

आयु सीमा – 18-30 वर्ष. एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया व एग्जाम पैटर्न

– संभवत: चयन प्रक्रिया में ये चरण होंगे – 1. फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), 2. सेकेंड स्टेज सीबीटी, 3. कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और 4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन.

एएलपी पदों पर भर्तियों के लिए दो चरणीय परीक्षा (फर्स्ट स्टेज सीबीटी और सेकेंड स्टेज सीबीटी) कॉमन होगी. फर्स्ट स्टेज सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को ही सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा. सेकेंड स्टेज सीबीटी पास करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) देना होगा.

नेगेटिव मार्किंग

फर्स्ट और सेकेंड दोनों ही स्टेज में नेगेटिव मार्किंग होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा. कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

फर्स्ट स्टेज CBT कैसा होगा

पहले स्टेज की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे. इस टेस्ट में आपको न्यूतम अंक लाने होगें नहीं तो आपको यहीं रोक दिया जाएगा, आगे प्रक्रिया में आप शामिल नहीं हो सकते हैं. इसमें आपसे मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.

सेकेंड स्टेज CBT कैसा होगा

पहले स्टेज की परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार दूसरे स्टेज में बैठ पाएंगे. यह परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी. पेपर दो भागों में बंटा होगा. पार्ट ए और पार्ट बी.

पार्ट ए के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे. इसे क्वॉलिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे. पार्ट ए में मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.

पार्ट B

पार्ट बी लिखने के लिए 1 घंटे का समय होगा. इममें कुल प्रश्नों की संख्या 75 होगी. पार्ट बी क्वॉलिफाई करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों 35% अंक हासिल करने होंगे. पार्ट बी में ट्रेड सिलेबस के प्रश्न आएंगे.

तीसरा चरण

सेकेंड स्टेज के पार्ट ए में प्रदर्शन और पार्ट बी में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को इसमें बुलाया जाएगा. इसमें चरण में सभी वर्गों के उम्मीदवारों को कम से कम 42 नंबर लाने होगें, किसी प्रकार की छूट नहीं होगी.

– आखिरी चरण डॉक्टूमेंट वेरिफिकेशन का होगा.

आवेदन फीस – 500 रुपये. सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके 400 रुपये लौटा दिए जाएंगे.

एससी, एसटी, महिला, ईबीसी, दिव्यांग- 250 रुपये . सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके पूरे 250 रुपये लौटा दिए जाएंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button