स्पेशल एजुकेटर्स की भर्ती: प्रदेशभर में 848 पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू

छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षक भर्ती और पदोन्नति नियम 2019 में बदलाव करके दिव्यांग बच्चों के लिए खास टीचर्स (स्पेशल एजुकेटर्स) की भर्ती शुरू कर दी है. इसके लिए ‘स्पेशल एजुकेटर’ के पद को मंजूरी दे दी गई है और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न स्तरों पर कुल 848 स्पेशल एजुकेटर की भर्ती की जाएगी.
इन जगहों में होगी भर्ती
माध्यमिक स्तर – 232 पद (वेतनमान: पे मैट्रिक्स लेवल-9)
उच्च प्राथमिक स्तर – 140 पद (वेतनमान: पे मैट्रिक्स लेवल-8)
प्राथमिक स्तर – 476 पद (वेतनमान: पे मैट्रिक्स लेवल-6) आम बच्चों की तरह दिव्यांग और स्पेशल बच्चों की पढ़ाई आसान बनाने के लिए स्पेशल एजुकेटर्स नियुक्त किए जाएंगे.
कौन अप्लाई कर सकता है?
स्पेशल एजुकेटर बनने के लिए कैंडिडेट्स को रीहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (RCI) से मान्यता प्राप्त कोर्स करना जरूरी होगा:
प्राइमरी टीचर – D.Ed. स्पेशल एजुकेशन या इसी तरह का कोई कोर्स, जो RCI से मान्यता प्राप्त हो और वहीं रजिस्ट्रेशन भी जरूरी हो.
अपर प्राइमरी टीचर – B.Ed. स्पेशल एजुकेशन या इसी तरह का कोई कोर्स, जो RCI से मान्यता प्राप्त हो और वहीं रजिस्ट्रेशन भी जरूरी हो.
सेकंडरी टीचर – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी या म्यूजिक में) और B.Ed. स्पेशल एजुकेशन या इसी तरह का कोई कोर्स.
भर्ती प्रक्रिया और आयु सीमा
स्पेशल एजुकेटर पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया और विस्तृत दिशानिर्देश जल्द ही शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे.
क्यों खास है यह फैसला?
राज्य में पहली बार दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष शिक्षकों की भर्ती की जा रही है. इससे स्पेशल बच्चों के लिए सरकार स्कूलों में पढ़ाई आसान होगी.
अभी भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत गाइडलाइन जारी होना बाकी है. इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें.