CG RI Exam Scam: आरआई पदोन्नति परीक्षा में 22 सगे संबंधियों को आसपास रोल नंबर, होगी ईओडब्ल्यू जांच

CG RI Exam Scam: छत्तीसगढ़ में पटवारी राजस्व निरीक्षक पद पदोन्नति के लिए आयोजित विभागीय पीरक्षा 2024 में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच अब राज्य आपराधिक अन्वेषण ब्यूरो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम करेगी. राज्य शासन ने ईओडब्ल्यू-एसीबी अंतर्गत तकनीकी विशेषज्ञों से इस जांच कराए जाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र खिलाकर अनुशंसा कर दी है. राजस्व विष्भाग ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव से इन शिकायतों पर तकनीकी जांच कराकर जांच प्रतिवेदन जल्द विभाग को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
आरोप है कि राजस्व विभाग के कुछ अधिकारयों ने जानबूझकर भाजपा सरकार बनने के दौरान पटवारी से राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा आयोजित कराई. उत्तर पुस्तिका में रोल नंबर लिखवाया ही, आयुक्त भू-अभिलेख कार्यालय के एक कर्मचारी को पटवारियों से वसूली के लिए भेज दिया गया. शिकायत के मुताबिक 22 सगे-संबंधियों को आसपास रोल नंबर आवंटित कर एक साथ बिठा दिया गया और वे सचिव राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के लिए चयनित भी हो गए. इनमें पति-पत्नी व साली भी शामिल हैं. पारिवारिक रूप से संबंधित अभ्यर्थियों को आसपास अनुक्रमांक प्रदाय किया जाना परीक्षा संचालन प्रक्रिया में हुई लापरवाही को दर्शाता है.
बताया गया है कि अब इस विभागीय
परीक्षा गड़बड़ी को लेकर लीपापोती की कोशिश की जा रही थी. राज्य शासन द्वारा आईएएस केडी कुंजाम की अगुवाई में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन 23 अगस्त 2024 को किया गया था. जांच समिति ने राजस्व विभाग को सौंपी अपनी रिपोर्ट में पांच मामलों में परीक्षा प्रणाली को क्लीन चिट और चार बिंदुओं पर विशेषज्ञों से जांच कराने की अनुशंसा की थी. पटवारी से राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति के लिए आयोजित विभागीय परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत को देखते हुए अब ईओडब्ल्यू-एसीबी से इसकी जांच करने की अनुशंसा की गई है.