CGBSE Board Result: खत्म होने वाला है इंतजार, जानें कब जारी होगा सीजी बोर्ड का रिजल्ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल हुए छह लाख 70 हजार स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि सीजीबीएसई ने परीक्षा परिणाम को लेकर फिलहाल तिथि की घोषणा नहीं की है। स्टूडेंटस बोर्ड के रिजल्ट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in के साथ नईदुनिया के वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी लगभग पूरा
दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम इस बार मई के दूसरे हफ्ते में जारी होने की संभावना है। यही वजह है कि परीक्षा के साथ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी लगभग पूरा हो चुका है। अलग-अलग जांच केंद्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई विषयों की कापी चेक हो चुकी है। अप्रैल के अंत तक पूरी कापी चेक हो जाएगी।
छात्रों की अंकसूची में लगाई जाएगी फोटो
अप्रैल में मूल्याकंन पूरा होने की वजह से ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बोर्ड परिणाम 15 मई के पहले भी आ सकते हैं। सीजी बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल छह लाख 70 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। छात्रों की अंकसूची में फोटो लगाई जाएगी, छात्रों को अंकसूची स्कूलों से मिलेगी।
बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी
पिछले साल की तुलना में इस साल बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है। इस साल प्रदेशभर में तीन लाख 27 हजार 935 छात्र-छात्राएं परीक्षा शामिल हुए। वहीं पिछले साल लगभग दो लाख 92 हजार 611 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस लिहाज से इस सत्र में लगभग 34 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे
छत्तीसगढ़ की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार पूरे प्रदेशभर में दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल कोरोना की वजह से छात्रों ने अपने ही स्कूल में परीक्षा दी थी। इस वजह से प्रदेशभर में छह हजार 743 केंद्र बनाए गए थे। इस साल परीक्षा के लिए कोरोना से संबंधित कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई थी।