मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन शहरों में भारी बरसात से फीका पड़ सकता है दशहरा सेलिब्रेशन
नई दिल्ली। अगर आप सोच रहे हैं कि मानसून चला गया और सब सीधे सर्दियां दस्तक देंगी तो मौसम विभाग से मिला ये अलर्ट पढ़ना जरूरी है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार दशहरा सेलिब्रेशन में इस बार बादल भी शामिल होने वाले हैं यानी दशहरे पर कई राज्यों में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 दिन भारत के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में जमकर बारिश हो सकती है.
दिल्ली-NCR में भी होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली-NCR का मौसम भी सुहावना बना रहेगा. यहां 4-8 अक्टूबर के बीच हल्की से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. 3-4 तक चलने वाले बारिश के इस सिलसिले के बाद यहां सर्दियां दस्तक दे सकती हैं. हालांकि मानसून की विदाई का अनुमान 13 अक्टूबर के बाद ही जताया गया है.
मौसम विभाग (IMD) ने इन राज्यों में अलर्ट
-कोलकाता में तो दुर्गा पूजा के साथ ही बादलों की अठखेली शुरू हो गई और वहां रविवार से ही अच्छी बारिश हो रही है. यह दशहरे तक जारी रहने का अनुमान है.
-हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इन राज्यों में येलो अलर्ट रहेगा. बारिश के चलते इस बार दशहरा सेलिब्रेशन के प्रभावित होने की भी आशंका जताई जा रही है.
-मध्य प्रदेश में 5 और 6 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं ओडीशा में भी गुरुवार तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
-झारखंड और बिहार में आज और कल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
-मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में इस बार पूरे अक्टूबर बारिश जारी रहने का अनुमान भी जताया गया है.