जेवर . कस्बे के मोहल्ला सल्लियान में शुक्रवार देर रात शराबी पिता ने पत्नी से झगड़ा होने पर डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
मोहल्ला सल्लियान निवासी दीपक प्रजापति का विवाह करीब दस वर्ष पूर्व जिला अलीगढ़ के गांव चीती निवासी गायत्री देवी के साथ हुआ था. इनके तीन बेटियां और एक बेटा है. बच्ची की मां गायत्री ने बताया कि पति दीपक बेटियों से नाखुश रहता था. उसने शुक्रवार को शराब के नशे में पत्नी को बेरहमी से पीटा. अपनी जान बचाकर वह मायके गांव चीती चली गई.
इस बीच शराबी पिता ने डेढ़ वर्षीय बेटी कुमारी कीर्ति की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके दौरान उसके तीन अन्य बच्चे भी मौके पर मौजूद थे, उनके सामने शराबी पिता ने वारदात को अंजाम दिया. जेवर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चौहान ने बताया घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता दीपक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी ने मुकदमा दर्ज करवाया है.
शराब के लिए गहने बेच दिए, घर भी गिरवी रखा पत्नी गायत्री देवी ने बताया कि विवाह में मिला लाखों रुपये का दहेज का सामान और सोने-चांदी के जेवरात पति घर से चोरी कर ले गया और उन्हें बेचकर शराब पी गया. वह जिस मकान में रह रहे हैं उसे भी आठ लाख रुपये में सूदखोरों को गिरवी रख दिया है. गायत्री ने बताया कि उसके परिवार कि भूखे मरने की नौबत आ गई है. आए दिन शराबी पति घर में शराब पीकर कलेश करता है.