श्रीविग्रह की तीसरी शिला पहुंची अयोध्या
अयोध्या. श्रीरामजन्म भूमि में निर्माणाधीन दिव्य मंदिर में विराजित होने वाले रामलला के श्रीविग्रह निर्माण के लिए तीसरी शिला अयोध्या पहुंच गई है.
कर्नाटक के मैसूर से ही लाई गयी यह शिला पूर्व की शिलाओं से थोड़ी भिन्न व अलग खदान से निकलवाई गयी है. बड़े ही गोपनीय तरीके से यहां लाई गयी प्रश्नगत शिला को पूरी गोपनीयता बरतते हुए शुक्रवार की रात में विवेक सृष्टि में बनाई अतिरिक्त कार्यशाला में रखवा दिया गया है.
तीसरे विग्रह का निर्माण करने वाले कर्नाटक के ही प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज है. इन्हें पीएमओ कार्यालय की संस्तुति पर निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है. योगीराज ने ही दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का निर्माण किया है. और इसके पहले केदारनाथ धाम में आदिगुरु शंकराचार्य महाराज के विग्रह का भी निर्माण किया था. इन दोनों मूर्तियों का अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया और योगीराज को सम्मानित भी किया था.