Chhattisgarh News: शराबबंदी नहीं, बल्कि नशाबंदी जरूरी: भूपेश

Chhattisgarh News: रायपुर. शराबबंदी को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री ने कहा, शराबबंदी नहीं, बल्कि नशाबंदी होनी चाहिए. मैंने पहले भी कहा है कि मैं ऐसा कोई काम नहीं करुंगा, जिससे लोगों की जान चली जाए. गुड़ाखू, गुटका, गांजा जैसी सारी चीजें बंद होनी चाहिए और उसके लिए वातावरण बनाना चाहिए. जब समाज में इस तरह से वातावरण बन जाएगा तो निश्चित रूप से नशाबंदी होगी.
बिलासपुर रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा, गुजरात और बिहार में लोग जहरीली शराब पीकर मर गए. लॉकडाउन के समय रायपुर में सैनिटाइजर पीकर लोगों की मौत हुई. बिलासपुर में भी इसी तरह की घटना हुई. शराबबंदी करना बड़ी बात नहीं है. सिर्फ आदेश देना भर है, लेकिन इसका प्रभाव समाज पर क्या होगा, ये भी सोचना होगा.
गाय नहीं, वोट खोजने गए थे गोठान
एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा, भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं को कुछ ना कुछ काम देना पड़ेगा और वो ये काम भी बेमन से कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में इनके लिए कोई गुंजाइश नहीं है. मजदूर से लेकर व्यापारी तक सभी के आय में हमने वृद्धि की है. स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हमने काम किए हैं. संस्कृति को भी बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. भाजपा के पास अब जगह कहां है. वे गोठान गए थे, वहां वे गाय नहीं वोट खोजने गए थे.