500 रुपये की भी नोट वापस लिए जाने की अटलें

RBI MPC Meeting Update: 19 मई 2023 को अचानक आरबीआई ने ये एलान किया कि 2,000 रुपये के करेंसी नोट को वापस लिया जाएगा. 23 मई से लेकर 30 सितंबर, 2023 तक लोगों को 2,000 रुपये के करेंसी नोट बैंकों में जमा करने या एक्सचेंज करने की चार महीने की मोहलत दी गई है. 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने के कयास पिछले कई महीनों से लगाये जा रहे थे.
संसद में भी सरकार से इसे लेकर सवाल पूछा गया था. 2,000 रुपये के करेंसी नोट को तो आरबीआई ने अब वापस ले लिया है. लेकिन अब 500 रुपये के नोट को भी वापस लेने की भी बाजार में लगातार अटकलें लगाई जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 500 रुपये के नोट को भी आरबीआई वापस लेगी? जिस पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सफाई पेश करते हुए अटकलों पर विराम लगा दिया है.
आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के फैसले के एलान के बाद प्रेस क्रॉंफ्रेस में आरबीआई गवर्नर से ये सवाल पूछा गया कि क्या 1,000 रुपये का नोट फिर से वापस लॉन्च किया जा सकता है? क्या 500 रुपये के नोट को वापस लिया जा सकता है? इस सवाल के जवाब में आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मेरे पास इसकी कोई जानकारी नहीं है.
लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा कोई विचार भी नहीं है. उन्होंने इस बारे में आम लोगों से अटकलें ना लगाने की अपील की है. उन्होंने फिर दोहराते हुए कहा कि ना तो उन्हें इसकी जानकारी है और ना ऐसे विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.
- 17 जून 2025: मंगलवार को कैसी रहेगी आपकी राशि
- आम जनता एवं पीड़ित की समझ के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यप्रणाली में उर्दू-फारसी के कठिन शब्दों की जगह होगी सरल हिंदी- गृहमंत्री विजय शर्मा
- गृह मंत्रालय ने जनगणना के लिए जारी की अधिसूचना, किन 4 राज्यों में 6 महीने पहले शुरू होगी जनगणना ; जानिए पूरी डिटेल
- संजय कपूर की 10,300 करोड़ की नेटवर्थ में से करिश्मा कपूर के बच्चों को संपत्ति में से कितनी मिलेगी विरासत?
- Breaking News: स्कूलों के समय में बदलाव, 17 से 21 जून तक सुबह 7 से 11 बजे तक संचालन