अन्य खबरट्रेंडिंग

हवा से पानी तैयार करेगा अनोखा GEL

अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एक ऐसा जेल तैयार किया है जो रेगिस्तान की हवा में मौजूद नमी को सोखने में सक्षम है. इसे हाइड्रोेजेल नाम दिया गया है. यह बहुत शुष्क परिस्थितियों में भी हवा से 30 प्रतिशत वाष्प खींच सकती है. इस वाष्प को गर्म करके सबसे शुद्ध पानी के रूप में एकत्र किया जा सकता है.

मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान के शोधकर्ताओं के मुताबिक यह पारदर्शी, रबर जैसी दिखने वाली सामग्री है. डायपर में उपयोग होने वाले जेल से प्रेरित होकर इसे तैयार किया गया है. इसकी अवशोषकता को बढ़ाने के लिए इसमें ज्यादा मात्रा में लिथियम क्लोराइड का इस्तेमाल किया है, जो हवा से नमी की अभूतपूर्व मात्रा को अवशोषित कर सकता है. हालंकि यह नमी के जरूरी स्तर को बरकरार रखता है.

रेगिस्तान वाले इलाकों के लिए संजीवनी शोधकर्ताओं की मानें तो हाइड्रोजेल रेगिस्तान वाले इलाकों के लिए संजीवनी साबित हो सकता है. यहां इसका इस्तेमाल निष्क्रिय जल हार्वेस्टर के रूप में किया जा सकता है. रेगिस्तान में यह लगातार वाष्प को अवशोषित कर सकता है. जिसे पीने के पानी में तब्दील किया जा सकता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button