खाद्य महंगाई से आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार भारत ब्रांड के दूसरे चरण की शुरुआत बुधवार से करने जा रही है. भारत ब्रांड के तहत सरकार सस्ती दरों पर दाल, चावल और आटा उपलब्ध कराएगी. खास बात यह है कि दूसरे चरण में दो और दालों को शामिल किया गया है.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय खाद्य मंत्री बुधवार को योजना के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे. फिलहाल चार राज्यों में एनसीसीएफ की वैन लोगों को खाने पीने का सस्ता सामान उपलब्ध कराएंगी. वहीं, अगले 10 दिनों में ये वैन पूरे देश में शुरू की जाएंगी. भारत ब्रांड के उत्पाद नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के माध्यम से भी खरीदे जा सकते हैं. गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल भारत ब्रांड उत्पादों की बिक्री शुरू की थी, जो इस साल जून तक जारी थी.
ये हो सकती हैं कीमतें
● भारत आटा का 10 किलो का पैक 300 रुपये का मिलेगा.
● भारत चावल का 10 किलो का पैक 340 रुपये का मिलेगा.
● भारत चना दाल 70 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी.
● चना साबूत का एक किलो का पैकेट 58 रुपये में मिलेगा.
● एक किलो मूंग दाल के भाव 107 रुपये रखे गए हैं.
● साबूत मूंग दाल 93 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी.
● मसूर दाल की कीमत 89 रुपये प्रति किलो रखी गई है.