राष्ट्रीयट्रेंडिंग

महाराष्ट्र चुनाव लड़ेगा लॉरेंस बिश्नोई? इस पार्टी ने ऑफर देकर कहा- हमें आपमें…

कुछ दिन पहले एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चर्चा में ला दिया है. बिश्नोई की गैंग से जुड़े बदमाशों ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि अभी और निशाने बनाए जाएंगे. हालांकि मामले में जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि क्या वाकई बिश्नोई गैंग ने ही बाबा सिद्दीकी की हत्या की. इस बीच महाराष्ट्र की एक पार्टी ने बिश्नोई को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. पार्टी के अध्यक्ष ने बिश्नोई को लिखे पत्र में कहा है कि वे बिश्नोई में भगत सिंह को देखते हैं. बिश्नोई को क्रांतिकारी बताते हुए उन्होंने आग्रह किया कि अगर वे उनके टिकट से चुनाव लड़ें तो उनकी पार्टी उन्हें जीत दिलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी.

गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में नौ साल से बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को उत्तर भारतीय विकास सेना (यूबीवीएस) नाम की एक पार्टी से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर मिला है. उत्तर भारतीय विकास सेना भारत के चुनाव आयोग और महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत एक पार्टी है. ऐसी जानकारी मिली है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने लॉरेंस बिश्नोई को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है.

भगत सिंह दिखते हो

उत्तर भारतीय विकास सेना के अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने बिश्नोई को भेजे पत्र में लिखा, हम आपमें शहीद भगत सिंह को देखते हैं. महाराष्ट्र चुनाव के लिए हमने 4 टिकट पहले ही फाइनल कर लिए हैं. लॉरेंस बिश्नोई की हां के बाद 50 और उम्मीदवारों की सूची भी जल्द ही जारी कर ली जाएगी.

उन्होंने बिश्नोई को पत्र में लिखा कि हम आपको महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दे रहे हैं. उत्तर भारतीय विकास सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अच्छे प्रदर्शन से चुनाव जीतेंगे. पत्र में यह भी कहा गया है कि हम तैयार हैं, बस आपके जवाब का इंतजार है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button