आज पीएम मोदी के आमसभा में प्रतिबंधित रहेगी ये चीजें
Raipur News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 7 जुलाई को छ्त्तीसगढ़ आ रहे हैं। पीएम की सुरक्षा में जमीन से लेकर आसमान तक नजर रखी जा रही है। रायपुर में होने वाले पीएम के आमसभा की सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। वहीं अब रायपुर पुलिस ने कार्यक्रम स्थल में जाने वाले सभी आम जनता के लिए प्रतिबंधित चीजों की लिस्ट की पोस्टर जारी की है।
इस पोस्टर में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रायपुर प्रवास के दौरान कार्यक्रम स्थल साइंस कालेज मैदान सरस्वती नगर रायपुर में आम सभा को सम्बोधित किया जाएगा। इसलिए कार्यक्रम स्थल में आमजन को अपने साथ निम्न सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है। आम सभा में ‘प्रतिबंधित वस्तुएं’ ऐसे सामान न लेकर आएं।
आम सभा में ‘प्रतिबंधित वस्तुएं’
– बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।
– माचिस, लाइटर, लेजर लाईट, इत्यादि अग्नि सामग्री।
– चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, ऑलपिन, पेचकस, पलाश एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं।
– पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री।
– खाने-पीेने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला इत्यादि।
बता दें कि पीएम के दौरे को लेकर एसपीजी के साथ लोकल पुलिस तक व्यवस्था को संभालेगी। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर एडीजी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वीवीआइपी सुरक्षा के प्रभारी एडीजी प्रदीप गुप्ता भी लगातार पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग ले रहे हैं। पीएम के आगमन से पहले ही राजधानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एहतियातन के तौर पर चौक-चौराहे, सड़क, मुख्य मार्ग, हाइवे सहित बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों में भी जांच की जा रही है। साथ ही होटलों में ठहरने वालों से लगातार पूछताछ कर उन पर नजर रखी जा रही है।