सुबोध हरितवाल की भाजपा नेता को खुली बहस की चुनौती, क्या वे स्वीकार करेंगे ?
रायपुर. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने भाजपा नेता अनुज शर्मा को खुले मंच में बहस की चुनौती दी है. सुबोध हरितवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता अनुज शर्मा ट्वीट के माध्यम से भ्रम और झूठ फैला रहे है.
सुबोध ने कहा है कि ‘मैं अनुज शर्मा जी को खुली बहस की चुनौती देता हूं कि गंगाजल हाथ में लेकर की गई पत्रकार वार्ता पर जब और जहां वो तय करें मैं बहस के लिए पूरे साक्ष्य के साथ तैयार हूं.
हमने किसानों को उनकी फसल का 2500 रुपए समर्थन मूल्य और कर्जमाफ़ी का वायदा किया था, जिसे हमारी सरकार ने तत्काल पूरा किया और आज तक उसमे कायम भी है.
हमारे मुखिया किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूरी कांग्रेस पार्टी इस प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भाजपा के झूठे चहरे को लगातार उजागर करने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा है कि इसी क्रम में दी गई मेरी इस चुनौती को स्वीकार करने की हिम्मत यदि अनुज शर्मा जी में हो तो मैं भी तैयार हूं.
हालांकि अब सुबोध हरितवाल की इस चुनौती के बाद अनुज शर्मा की प्रतिक्रिया का इंतेजार है.