सावन के महीने में एक युवक ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया
एक युवक ने अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दी। घटना की जानकारी के बाद मंदिर में लोगों की भीड़ लग गई। शिवलिंग के आसपास युवक का खून फैला हुआ था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
पामगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद निवासी युवक चंद्रशेखर पटेल डुमरिहा तालाब स्थित शिव मंदिर में पूजा-पाठ करने पहुंचा था। शिवलिंग में जल चढ़ाने के बाद उसने अपनी चीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दी। इसके बाद शिवलिंग के आसपास का क्षेत्र खून से लाल हो गया। इधर युवक द्वारा जीभ चढ़ाने की बात जैसे ही गांव में फैली तो ग्रामीणों की मंदिर में भीड़ लग गई।
जानकारी मिलने पर पामगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर पटेल पांच भाईयों में सबसे छोटा है और वह सब्जी बेचने का काम करता है। महाशिवरात्रि पर इसके सबसे बड़े भाई ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया था।