9,999 रुपये में लॉन्च हुआ 5,000mAh बैटरी के साथ 108MP कैमरे वाला फोन, 5 प्वाइंट में जानें सबकुछ
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपना एक और नया हैंडसेट Realme C53 को भारतीय मार्केट में पेश किया है. कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 108MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ कई अन्य दमदार फीचर्स से लैस है. रियमली के इस नए फोन Realme C53 की बिक्री 26 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी. तो आइए आपको इस नए स्मार्टफोन की कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स आगे विस्तार में बताते हैं.
Realme C53 की कीमत
कंपनी ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Realme C53 का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन 9,999 रुपये का है. वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये का है. लॉन्च ऑफर के तहत यूजर्स को 1000 रुपये का डिस्काउंट ICICI, HDFC और SBI कार्ड पर मिल रहा है. Realme C53 को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसकी अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे शुरू होगी. वहीं इस फोन को आप स्पेशल सेल के तहत Realme Store से 24 जुलाई की दोपहर खरीद सकेंगे. फोन की आधिकारिक सेल 26 जुलाई से शुरू होगी.
Realme C53 के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी सी53 स्मार्टफोन में एक 6.74 इंच एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. जबकि प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर UNISOC T612 दिया गया है. रियलमी सी53 स्मार्टफोन में एक 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. जबकि एक B&W लेंस दिया गया है. वही जबकि सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है. पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है. साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड रियलमी एआई T एडिशन सपोर्ट दिया गया है. फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, वाईफआई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है.