Asia Cup 2023 : ACC ने जारी किया एशिया कप का आधिकारिक शेड्यूल, 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा भारत
स्पोर्ट्स डेस्क. आरोप-प्रत्यारोप के बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने बुधवार को एशिया कप का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत की पाकिस्तान जाने के लिए मना करने के बाद से एशिया कप के आयोजन को लेकर चर्चा गर्म था. पाकिस्तानी मीडिया में कई बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी और कई राजनेताओं ने कहा कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो पाकिस्तान भी इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए नहीं जाएगा. हालांकि, बाद में पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल पेश किया जिस पर एससीसी ने सहमति जताई.
बता दें कि, इस बार एशिया कप का आयोजन वनडे प्रारूप में किया जा रहा है. विश्व कप से पहले एशिया के सभी देशों के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का यह अच्छा मौका होगा. शेड्यूल के अनुसार मेजबान पाकिस्तान को चार मैच की मेजाबनी दी गई है जबकि शेष मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से पाकिस्तान में होगा और 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ दो सिंतबर को कैंडी में करेगा.
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. इसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप-ए में रखा गया है. जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं. ग्रुप चरण में सभी टीमें 1-1 मुकाबला खेलेंगी. जबकि सुपर-4 में सभी टीमों के पास फाइनल में जगह बनाने के लिए 3-3 मैच होंगे.
एशिया कप 2023 का शेड्यूल
ग्रुप चरण
30 अगस्त : पाकिस्तान-नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त : बांग्लादेश-श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर : भारत-पाकिस्तान, कैंडी
3 सितंबर : बांग्लादेश-अफगानिस्तान, लाहौर
4 सितम्बर : भारत-नेपाल, कैंडी
5 सितंबर : श्रीलंका-अफगानिस्तान, लाहौर
सुपर-4 चरण
सुपर-4 चरण
6 सितंबर : ए1-बी2, लाहौर
9 सितंबर : बी1-बी2, कोलंबो
10 सितंबर : ए1-ए2, कोलंबो
12 सितंबर : ए2-बी1, कोलंबो
14 सितंबर : ए1-बी1, कोलंबो
15 सितंबर : ए2-बी2, कोलंबो
17 सितंबर : फाइनल, कोलंबो.