नई दिल्ली . नजफगढ़ इलाके में लूट का विरोध करने पर बदमाशो ने ट्रक ड्राइवर को पहले जमकर पीटा फिर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
वारदात के बाद पीड़ित ने वारदात की जानकारी अपने दोस्त को दी. दोस्त ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. नजफगढ़ थाना पुलिस पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. नजफगढ़ निवासी ट्रक चालक गणेश ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 235 बजे वह बाला जी आटा चक्की के पास गाड़ी लोढ करके काकरोला के लिए निकला था. घासीपुरा नाले के पास पहुंचा तो एक राहगीर ने बताया कि ट्रक से कोई आटे की बोरी निकाल रहा है.
पीड़ित ने ट्रक को रोक कर चेक किया तो एक युवक बोरी लेकर भाग रहा था. पीछा करने पर आरोपी बोरी रास्ते में छोड़कर फरार हो गया. कुछ देर बाद आरोपी अपने चार साथियों के साथ आया और मारपीट करने लगा. इस दौरान एक आरोपी ने ब्लेड से पेट और कान पर बार कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. नजफगढ़ थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.