छात्रा की हत्या कर तालाब में फेंका शव
शंकरगढ़/ नारीबारी. ग्राम पंचायत जूही की रविवार से लापता छात्रा की हत्या कर दी गई थी। उसका शव बुधवार को घर के सामने के ही तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त बारा, विधि विज्ञान की टीम और डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। सिर पर लगी चोट मौत का कारण बताया जा रहा है। परिजनों ने प्रेम प्रसंग में एक युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।
जूही निवासी राकेश जायसवाल की बेटी रिया जायसवाल (20) रविवार की रात्रि से लापता हो गई थी। उसके भाई दिनेश जायसवाल ने मंगलवार को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लिया था। बुधवार सुबह जूही तालाब में लापता रिया का शव मिला।
तरह-तरह की होती रही चर्चा छात्रा के घर से मात्र 20 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब में लाश मिलने से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। तालाब से जब छात्रा की लाश निकाली गई तो उसके कपड़े भी अस्तव्यस्त थे। अनुमान है कि रविवार की रात में ही हत्या करके तालाब में फेंक दिया गया।