व्हॉट्सऐप अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए एक नया पासकी फीचर लेकर आ रहा है. भविष्य में लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के आने वाले अपडेट के साथ इसे पेश किया जाएगा. यह फीचर पासकी अकाउंट वेरिफिकेशन को सुरक्षित और आसान बनाने में मदद करेगा.
वेबीटाइंफो ने इस पासकी फीचर की जानकारी दी है. रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है. इससे साफ पता चल रहा है कि यह नया फीचर कैसे काम करेगा. स्क्रीनशॉट के अनुसार, पासकी सुविधा यूजर को सुरक्षित तरीके से साइन इन करने का एक आसान तरीका दे रहा है. पासकी आपकी पहचान को वेरिफाइड करने के लिए यूज की जाने वाली नंबर का एक छोटा सिक्वेंस है. यूजर्स को पासकी याद रखने की कोई जरूरत नहीं है.