एक्स पर जल्द ही यूजरों को विज्ञापन हटाने का विकल्प मिलेगा. एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. इसमें बताया गया है कि बेसिक प्रीमियम यूजरों को प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिखाई देंगे, जबकि स्टैंडर्ड यूजर को आधे विज्ञापन दिखाई देंगे. इसके अलावा, जो लोग सबसे महंगे स्तर के प्रीमियम प्लस का सब्सक्रिप्शन लेते हैं, उन्हें प्लेटफॉर्म पर कोई विज्ञापन नहीं दिखाई देगा.
इसके अलावा हाल ही में यह बताया गया था कि एक्स के मालिक एलन मस्क ने यूजर से प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए शुल्क लेने के संकेत दिए थे. मस्क ने संकेत दिया कि ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को मासिक शुल्क देना पड़ सकता है.
बता दें कि एक्स प्रीमियम को पहले ट्विटर ब्लू सर्विस कहा जाता था. जो नीले चेक मार्क और अन्य लाभों की गारंटी देती थी. जल्द ही कंपनी इसे अलग-अलग स्तर पेश कर सकती है. रिपोर्ट की माने तो एक्स तीन नए प्लान पेश कर सकता है. इसमें बेसिक, स्टैंडर्ड और प्लस सब्सक्रिप्शन शामिल है. इसके लिए अलग-अलग कीमतों का भुग्तान करना होगा.