राजनीति
MP में कांग्रेस को झटका

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजनीति में दल बदल का दौर जारी है. हालांकि बीजेपी को उठाना पड़ा है और बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की, लेकिन अब दल बदल की राजनीति में बीजेपी भी कांग्रेस पर पलटवार कर रही है. आज ही बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है. खरगोन की बड़वाह सीट से विधायक सचिन बिरला ने भोपाल पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.