
दिल्ली. अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी (आरजीआईसी) को जीएसटी खुफिया महानिदेशालय ने 922.58 करोड़ रुपये की राशि के लिए कई कारण बताओ नोटिस भेजे हैं. सूत्रों के अनुसार कंपनी को माल एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) से चार नोटिस मिले हैं, जिसमें पुनः बीमा और सह – बीमा जैसी सेवाओं से उत्पन्न राजस्व पर क्रमशः 478.84 करोड़ रुपये, 359.70 करोड़ रुपये, 78.66 करोड़ रुपये और 5.38 करोड़ रुपये के जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की मांग की गई है. एक टैक्स एक्सपर्ट के मुताबिक, आरजीआईसी के लेखा परीक्षकों को 30 सितंबर को समाप्त तिमाही परिणामों में आकस्मिक देनदारी के रूप में इस राशि की जानकारी देनी होगी.