केंद्र सरकार गरीबों के लिए पहले से चल रही मुफ्त अनाज वितरण योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को विस्तार दे सकती है.
वैश्विक भू-राजनीतिक स्थितियों और महंगाई को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ये फैसला कर सकती है. मालूम हो कि मुफ्त अनाज वितरण योजना दिसंबर में खत्म हो रही है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो हाल के दिनों में खाद्य और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये फैसला कर सकती है. योजना को विस्तार देने की तैयारी कर रहे एक अधिकारी की मानें तो पश्चिम एशिया में युद्ध के हालात से स्थिति और बिगड़ सकती है.
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध से वैश्विक स्तर पर खाद्य आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा सकती है. इसका सीधा असर महंगाई को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और केंद्रीय बैंक की कोशिशों पर बुरा असर पड़ सकता है.