छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में असिस्टैंट के 143 पदों पर भर्ती
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, बिलासपुर ने एशियन ग्रेड-III के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सहायक भर्ती के लिए आवेदन हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट highcourt.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.
रिक्तियों का ब्योरा:
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के इस भर्ती अभियान में कुल 143 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी. इनमें 72 रिक्तियां अनारक्षित वर्ग के लिए और 23 रिक्तियां एससी वर्ग, 28 रिक्तियां एसटी वर्ग और 20 रिक्तियां ओबीसी वर्ग के लिए हैं.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट भर्ती आयु सीमा : इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को की जाएगी.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट चयन प्रक्रिया :
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए होगा.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन:
– हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट highcourt.cg.gov.in पर जाएं.
– होम पेज पर दिख रहे लिंक Recruitment टैब पर क्लिक करें.
– अब दिख रहे लिंक Assistant Grade-III पर क्लिक कर आवेदन शर्तें पढ़ें.
– आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
– आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए आवेदन प्रिंटआउट करें.
– अभ्यर्थी विस्तृत नोटिफिकेशन यहां चेक कर सकते हैं.