अन्य खबर

12 हजार से कम में Vivo लाया गदर स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानिए कीमत

Vivo Y17s : वीवो ने 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा वाला बहुत सस्ता Vivo Y17s फोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है. वीवो के इस फोन में HD+ डिस्प्ले दिया है. साथ ही Vivo Y17s फोन एंड्रॉयड 13 OS पर रन करता है. अगर आप इस फोन के बारे में जानना चाहते हैं, तो हम यहां इसके बारे में आपको बता रहे हैं.

Vivo Y17s की कीमत और उपलब्धतावीवो ने इस हैंडसेट को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है. वहीं Vivo Y17s के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है. इसे आप- ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन में खरीद सकते हैं. इस हैंडसेट को आप Amazon, Flipkart, वीवो ऑनलाइन स्टोर और वीवो के ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकते हैं. ये हैंडसेट 2 अक्टूबर से ही उपलब्ध है.

Vivo Y17s के स्पेसिफिकेशन्सVivo Y17s एक 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 720 x 1612 पिक्सल का HD+ रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 840 निट्स की ब्राइटनेस, 83 प्रतिशत NTSC कलर सरगम, और 269 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी है. यह डिस्प्ले विवरणशीलता और विवरण के साथ गेमिंग और मल्टीमीडिया अनुभव को सुधारने में मदद करता है.

Vivo V17s का कैमराVivo Y17s के पास 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो फ्रंट कैमरा के रूप में काम करता है, जबकि पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का बोकेह लेंस है, जो फोटोग्राफी के लिए बेहद शानदार है.

Vivo Y17s में एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है. Vivo Y17s में मीडियटेक हेलियो G85 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, जिसमें 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी eMMC 5.1 स्टोरेज होती है. इसके साथ ही एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है. विवो Y17s एंड्रॉइड 13 पर आधारित है और इसमें फनटच ओएस 13 स्किन का उपयोग किया गया है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button