ब्रेकिंग खबरें

राष्ट्रीयट्रेंडिंग

दंतेवाड़ा में 25 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर, राइफल और गोला बारूद बरामद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा क्षेत्र में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है. इस महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु के रूप में हुई है. इसपर 25 लाख रुपये का इनाम था.

इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें से 14 नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस साल अब तक राज्य में 2200 से अधिक नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं या उन्होंने आत्मसमर्पण किया है. वहीं 350 से अधिक नक्सली मारे गए हैं.

What's your reaction?

Related Posts