16GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ OnePlus Open आज होगा लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Open यानी कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन भारत में आज लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने हाल ही में लॉन्च डेट की पुष्टि की थी. फिलहाल लॉन्च से कुछ दिनों पहले ही इस फोन को लेकर डिटेल लीक हो गईं हैं. ये डिटेल्स एक पॉपुलर टिप्स्टर के हवाले से सामने आई हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने X पर पोस्ट कर ये सजेस्ट किया है कि Open फोल्डेबल फोन की कीमत 1,39,999 रुपये हो सकती है. हालांकि, इस कीमत की पुष्टि लॉन्च के बाद ही हो पाएगी. टिप्स्टर ने ये भी लिखा है कि फोन की पहली सेल 27 अक्टूबर से होगी.
गीकबेंच पर फोन की बात करें तो यह मॉडल नम्बर CPH2551 के साथ देखा गया है. फोन में आठ कोर वाला Snapdragon 8 Gen 2 चिप है जिसका मेन कोर 3.19 GHz पर क्लॉक किया गया है. इसके अन्य चार कोर 2.80 GHz पर, और बाकी तीन कोर 2.02 GHz पर क्लॉक्ड हैं. फोन में 16 जीबी रैम है और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है. गीकबेंच 6 पर इसने सिंगल कोर टेस्ट में 2014 पॉइंट्स हासिल किए हैं. जबकि मल्टी कोर टेस्ट में इसने 5463 पॉइंट्स हासिल किए हैं. वहीं गीकबेंच 5 पर सिंगल कोर में यह 1489 पॉइंट स्कोर कर पाया, जबकि मल्टी कोर टेस्ट में 4800 पॉइंट्स बनाने में कामयाब रहा. ये स्कोर्स बताते हैं कि फोन में दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.
OnePlus Open के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो संभावित रूप से यह 7.82 इंच के भीतरी डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो कि OLED पैनल होगा. यह 2K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा. बाहरी डिस्प्ले 6.31 इंच का बताया गया है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. यह ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस होगा. जिसके साथ 16 जीबी रैम और 1TB तक स्टोरज देखने को मिल सकती है. रियर में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर बताया गया है. फ्रंट में यह 32 मेगापिक्सल का कैमरा कैरी कर सकता है. फोन में 4,805mAh बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ बताई गई है.