ट्रेंडिंगतकनीकीराष्ट्रीय

लॉन्च से पहले सामने आए Vivo X सीरीज फोन के धांसू फीचर, मिलेगी 6000mAh की बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग से लैस

वीवो अपनी X सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Vivo X200 Ultra है. यह फोन 21 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है. फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं. इसी बीच टिपस्टर अभिषेक यादव में इस अपकमिंग डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 6000mAh की बैटरी, 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ कई धांसू फीचर देने वाली है.

इन फीचर्स के साथ आएगा फोन

टिपस्टर ने X पोस्ट में कन्फर्म किया कि यह फोन 6.82 इंच के 2K AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में आर्मर ग्लास भी देने वाली है. फोन में कंपनी LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज देने वाली है. प्रोसेसर के तौर पर वीवो के नए फोन में आपको अड्रीनो 830 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलेगा.

टिपस्टर के अनुसार यह फोन 6000mAh की बैटरी से लैस होगा. फोन में ऑफर की जाने वाली यह बैटरी 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस फोन में आपको 40 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी. फोन बायपास चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 से लैस होगा.

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. वीवो के इस फोन की थिकनेस 8.69mm है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 7, 6 और 5 मिलेगा. साथ ही फोन में कंपनी ब्लूटूथ 5.4 भी देने वाली है. हैप्टिक्स के लिए इसमें आपको X-axis linear मोटर देखने को मिलेगा. फोन की खास बात है कि यह सर्कुलर पोलराइज्ड लाइट आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. बताते चलें कि फोन में कंपनी धांसू कैमरा सेटअप भी देने वाली है और इसमें एक 200MP का कैमरा भी शामिल हो सकता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button