
डोंगरगढ़. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे पेन इंडिया ड्राईव अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल की टास्क टीम ने शनिवार छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान वन्य प्राणी का खाल बरामद किया. वन्य प्राणी का यह खाल एक लावारिस बैग में था. रेसुब मंडल टॉस्क टीम व रेसुब पोस्ट डोंगरगढ़ द्वारा गाड़ी संया 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में तलाशी अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत मंडल टॉस्क टीम के उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, उप निरीक्षक मोहम्मद मुगसुद्दीन एवं अन्य बल द्वारा गाड़ी संया 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में गश्त एवं सघन जांच की गई.
मिली जानकारी अनुसार इस अभियान के दौरान राजनांदगांव से डोंगरगढ़ के बीच चेकिंग के दौरान पाया गया की कोच नंबर 3 के शौचालय के अंदर छत में एक गुलाबी रंग की प्लास्टिक की थैली लावारिस स्थिति में दिखाई दी. जब थैली खोलकर देखा गया तो वहां से वन्य प्राणी की खाल बरामद हुई. उक्त लावारिस थैली और वहां से बरामद खाल को आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग परिक्षेत्र डोंगरगढ़ के सुपुर्द किया गया. वन विभाग परिक्षेत्र डोंगरगढ़ द्वारा वन्य विभाग धारा 52 वन अधिनियम 1927 के तहत उक्त वन्य प्राणी की खाल को जब्तकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है.