रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अक्षत पूजन
अयोध्या . अक्षत पूजन के साथ श्रीरामजन्म भूमि में रामलला के नवीन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अधिकारिक तौर पर शुरू हो गया. रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास शास्त्रत्त्ी ने श्रीराम नाम मंत्र से पूजन कर मंदिर में 101 कलशों में पूजित अक्षत रखवाए.
इसी के साथ संघ परिवार ने राम मंदिर को राष्ट्र मंदिर के रूप में प्रतिष्ठित करने और सनातन समाज को एक जुट करने की रणनीति के तहत 102 दिनों का व्यापक अभियान छेड़ दिया है. अभियान के तहत देशभर में भेजे गए पूजित अक्षत का प्रांत -जिला व प्रखंड स्तर पर भी पूजन किया जाएगा. श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय ने बताया कि यह कार्य दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक पूरा हो जाएगा. एक से 15 जनवरी के मध्य देश के पांच लाख गांवों में कार्यकर्ताओं की टोली 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में गांव के मंदिरों में उत्सव मनाने का आमंत्रण देगी.