कांग्रेस ने किया 21 और उम्मीदवारों का ऐलान

नई दिल्ली. कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 21 उम्मीदवारों की सातवीं व आखिरी सूची जारी कर दी।
कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, राजस्थान सरकार की मंत्री जाहिदा खान को कामा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। नागौर सीट से हरेंद्र मिर्धा को उम्मीदवार बनाया है। वह इस सीट पर भाजपा की उम्मीदवार व मिर्धा परिवार की एक अन्य सदस्य ज्योति मिर्धा को चुनौती देंगे। ज्योति मिर्धा कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं।
इसके अलावा पार्टी ने सचिन पायलट के समर्थक वेद प्रकाश सोलंकी को चाकसू से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने भाजपा से कांग्रेस में घर वापसी करने वाले कर्नल सोनाराम चौधरी को गुड़ामालानी से मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले धर्मेंद्र राठौड़ को भी टिकट नहीं मिला है। माना जा रहा है कि उन्होंने खुद ही अपनी दावेदारी वापस ले ली थी।