
अयोध्या. दीपोत्सव- 2023 में 22.23 लाख दीप जलाकर अयोध्या ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. पिछली वर्ष प्रज्ज्वलित 15.76 लाख दीपों से इस बार यह संख्या लगभग छह लाख 47 हजार अधिक रही. ड्रोन से की गई दीपों की गणना के बाद दीपोत्सव ने नया कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से प्रमाण पत्र सौंपे जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समूची अयोध्या का अभिवादन किया. 54 देशों के राजनयिक भी साक्षी बने. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राममंदिर का निर्माण होना ही रामराज्य की कल्पना को पुष्ट करना है.