
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक एआई-जेनरेट वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 465, 469 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66सी और 66ई के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस डीपफेक एआई-जेनरेट वीडियो बनाने वालों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस पर संज्ञान देते हुए स्पेशल सेल की आईएफएसओ टीम ने केस दर्ज किया है. मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. यह टीम जल्द से जल्द जांच पूरी कर मामले में रिपोर्ट देगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीपफेक एआई-जेनरेट वीडियो बनाने वालों की पहचान का प्रयास करने के साथ ही वायरल वीडियो का प्रथम सोर्स क्या है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.