रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पांच लाख मंदिरों में प्रसारण होगा
अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दुनिया भर में पांच लाख से ज्यादा मंदिरों में सीधा प्रसारण किया जाएगा. प्रसारण के दौरान इन मंदिरों में भी आरती की विशेष व्यवस्था की जाएगी.
कार्यक्रम के लिए दस करोड़ से अधिक परिवारों को निमंत्रण दिए जा रहे हैं. चूंकि सभी को अयोध्या ला पाना संभव नहीं है. इसलिए दुनिया भर के मंदिरों में ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि वहीं से वह इस आयोजन से जुड़ सकें. विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आह्वान पर अयोध्या में 22 जनवरी में होने वाले राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लगभग 4000 प्रमुख संत, पदाधिकारी व अन्य शामिल होंगे. एक लाख लोगों के दर्शनों की व्यवस्था की गई है. इस क्रम में दिल्ली से दो हजार श्रद्धालु विशेष ट्रेन से अयोध्या दर्शन करने जाएंगे.
45 प्रांतों में भेजे अक्षत
आलोक कुमार ने कहा कि पांच नवंबर को श्री राम मंदिर में पूजित अक्षत (पीले चावल) कलश संगठन की दृष्टि से बने 45 प्रांतों में भेजे जा चुके हैं. इनको लेकर विहिप कार्यकर्ता अन्य हिंदू संगठनों से मिलकर, 1 से 15 जनवरी के बीच, देश के नगर ग्रामों में, हिंदू परिवारों तक जाएंगे. विहिप ने देश को 45 भागों में बांटकर 27 जनवरी से 22 फरवरी के बीच में अयोध्या पधारने का निवेदन किया है.